पठानकोट हाइवे पर पंजपुला के समीप एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए। जानकारी अनुसार पिकअप पंजाब से सब्जियां लादकर आ रही थी। इसी दौरान पंजपुला के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खोया और गाड़ी खाई में लुढ़क गई।
हादसा शुक्रवार सुबह पेश आया। हादसे की सूचना मिलते ही लोग व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सड़क तक पहुंचाया और वहां से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।
एक घायल को चंबा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।