हिमाचल प्रदेश में आए दिन वाहन चालकों की लापरवाही के कारण लगातार हादसे बढ़ गए है। आज भी मंडी जिला के सुंदरनगर में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया जिस में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक कार (एचपी-31सी-2519) हराबाग-बायला लिंक मार्ग पर बलग से वापिस आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही कार रोपड़ी के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना होते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले गया। वहीं सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचने पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जगदीश (40)पुत्र नानक चंद निवासी धनोग डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि हादसे में कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।