सराज घाटी
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपमण्डल अधिकारी थुनाग सुरेंदर मोहन के निर्दशानुसार विडियो कोंनफ्रेसिंग के माध्यम से जंजैहली थुनाग , बगस्याड, गाडागुसैण,बागाचनोगी व छतरी व्यापार मंडल के प्रधानों ,उपप्रधनों व सचिवों से बातचीत की ।इस संदर्भ में उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने सभी व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि सामाजिक दूरी बनाने हेतु दुकान के बाहर रस्सियों व उचित दूरी पर गोले लगायें ,। एसडीएम सराज ने आदेश दिए हैं कि सभी दुकानदारों को मास्क पहनकर ही सामान देना होगा, और मास्क पहने हुए ग्राहकों को ही सामान दे। ताकि सामाजिक दूरी कायम रह सके । अगर इस तरह से कोई अनुपालना नही करता तो उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
इस संदर्भ में व्यापार मंडल प्रधान जंजैहली पवन शर्मा में जानकारी दी कि सभी की दुकानों के आगे रसिया व गोले लगा दिए हैं ताकि भीड़ एकत्रित ना हो। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सप्ताह में एक बार पूरे बाजार को सेनीटाइज किया जाएगा, ताकि संभवित खतरे को कम किया जा सके ।
सब लोगों से आग्रह किया है की समाजिक दूरी बनाए रखें आसपास साफ सुथरा रखें ढाबे या होटलों में ना बैठे सामान पैक करके ले जाएं व सरकार के दिशा निर्देशों की अनुपालना करें ये सबका कर्तव्य है।