चेतनलता, जंजैहली
खंड विकास अधिकारी सराज डा. जगदीप सिंह कंवर ने समस्त पंचायत सचिवो व पंचायत पदाधिकारियों से इस महामारी के दौर में सजग रहने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत जंजैहली में 30 अप्रैल को जयपुर राजस्थान से आये एक युवक वीरेंद्र पाल निवासी गांव बायला को ग्राम पंचायत जंजैहली के संस्थागत कंवारटीन सेंटर पंचायत गेस्ट हाउस में रखा गया था ।
जहां पर रहने की पूरी व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की गई थी तथा इसे खाना इसके घरवालो ने ही 14 दिनों तक उपलब्ध करवाया । इस युवक द्वारा क्वारटीन के पुरे नियमो का पालन भी किया है । इसके अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंजैहली में भी बाहर से आए दो युवको को संस्थागत कंवारटीन किया है । उन्होंने ने अन्य लोगो से जो होम क्वारटीन में है से भी नियमो का पालन करने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि होम क्वारटीन किया है उनकी मदद हेतु ग्राम पंचायतो द्वारा वालंटियर्स को भी नियुक्त कर रखा है जो इन परिवारो के पशुओ को चारा ,राशन व दवाइयों इत्यादि अन्य सामग्री की भी व्यवस्था कर रहे है । ऐसे स्वयं सेवियों ने ग्राम पंचायत थुनाग में मिसाल कायम की है ।
उन्होंने इस कार्य हेतु ग्राम पंचायत थुनाग के महिला मंडल बखलवार,मुघान की महिलाओ व अन्य स्वयं सेवियों का धन्यवाद भी किया है तथा ग्राम पंचायत थुनाग की पूरी टीम की सराहना भी की । क्षेत्र के लोगो से लॉकडाउन का पालन करने का अनुरोध किया तथा किसी भी तरह झूठी सूचनाओं के प्रचार प्रसार न करने का अनुरोध किया प् इस दौर में उन्होंने यह भी लोगो से अनुरोध किया है कि किसी व्यक्ति को यदि कोई असुविधा हो तो अपनी ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवध् प्रधान से संपर्क करे ।
उन्होंने विकास खंड के विभिन्न महिला मंडलो ने इस महामारी के दौर में उनके एक अनुरोध पर हजारो की मात्रा में मास्क बनाकर लोगो में वितरित किये तथा लाखो रुपयों का राहत कोष में सहयोग भी किया है । उन्होंने सभी को बधाई दी ।