चुनावी अखाड़ा 2020
*प्रचार में भी सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं भजनलाल ठाकुर*
विशेष वार्ता
जिला बिलासपुर की स्वारघाट ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोंडा वाला से युवा नौजवान भजन लाल ठाकुर ने उप प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया और लोगों के बीच जनसंपर्क करके लोगों का आशीर्वाद ले रहे हैं अगर प्रचार की बात करें तो भजनलाल ठाकुर सबसे आगे निकलते नजर आ रहे हैं यह तो गर्भ में छिपा हुआ विषय है कि उन्हें चुनाव में कितनी सफलता मिलती है लेकिन फिलहाल वह अकेले ही ऐसे उम्मीदवार हैं जिनका नाम उपप्रधान पद के लिए सामने आ रहा है और जो दिन रात प्रचार में लगे हुए हैं इस बारे में जब भजनलाल ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने किसी को चुनाव हराने के मकसद से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मेरा मकसद गांव में विकास की गंगा बहाना और जो हमारे युवा पीढ़ी है वह आज नशे के दलदल में फंसती जा रही है इसके लिए युवा वर्ग के लिए खेल के मैदान के साथ साथ जिम का भी प्रावधान करवाने की कोशिश करूंगा और अपनी पंचायत में समान रूप से सभी वार्डों में विकास करूंगा यही मेरा मकसद और लक्ष्य है गौरतलब है कि भजन लाल ठाकुर एक मध्यम परिवार से संबंध रखते हैं हंसमुख और मिलनसार स्वभाव ही उनके व्यक्तित्व की पहचान है.
भजन ठाकुर ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद देकर कामयाब करें और मैं आपकी सेवा में दिन रात तत्पर रहूंगा कृपया एक मौका मुझे जरूर दें।