राजधानी के उपनगर खलीनी के जनझिडी में आज तड़के हुए एक धमाके में किराए के मकान की दीवार और दरवाजा गिर गए। जोरदार धमाके के साथ गिरी इन दीवारों से इसमें रह रहा एक व्यक्ति घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया।
अचानक हुए इस धमाके की घटना ने सवाल जरूर पैदा कर दिए हैं। दरअसल मकान की किचन में रखा सिलेंडर सही सलामत मिला है। कमरे में एक कपड़ा जला हुआ पाया गया। वहीं घायल किराएदार के दोनों हाथ भी झुलसे थे। यहां किराएदार अकेला ही रह रहा था।
उधर पुलिस व फोरेंसिक की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। सुबह करीब 4:30 बजे रोशन बिल्डिंग के एक कमरे में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज सुनते ही यहां रह रहा शख्स घर से बाहर निकल भागा। धमाका इतना जोरदार था कि कमरे की एक दीवार और दरवाजा टूट कर गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी भी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अभी तक धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है।