चेतन लता, जंजैहली
सराज घाटी के ढीम कटारू पंचायत व गांव नाओर की दिव्य ठाकुर ने आज सेना में कप्तान का रैंक हासिल किया । इन्होंने 2 वर्ष के कार्यकाल में अपनी सेवा आर्मी अस्पताल भोपाल में दी , इनके कार्यकुशलता के फलस्वरूप इन्हें आज आर्मी कमांडेंट मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा 3 सितारों से नवाजा गया ।
इस अवसर पर माता अंजना देवी व पिता ज्योति प्रकाश पूर्व सैनिक आजकल बुनियादी शिक्षक के रूप में कार्यरत है ने अपनी व सराज वासियों की तरफ से दिव्या ठाकुर को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है सराजवासियों को इस बेटी पर गर्व है। बता दें 2 वर्ष पहले ये लेफ्टिनेंट के पद पर आसीन रही ,आज यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि इनके कार्यों को देखते हुए इन की पदोन्नति कप्तान के रूप मे हो गयी है । इससे बड़े हर्ष व गर्व की बात है हमारे सराजवासियों को क्या हो सकती है ।
सभी ने इस बेटी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इसी तरह से सराज घाटी का नाम रोशन करते रहो हमारी शुभकामनाएं हैं