शिमला 12 जनवरी । पूरे देश में टीबी रोग उन्मूलन के लिए चल रहे एक सौ दिवसीय अभियान के तहत केंद्रीय टीबी डिवीजन दिल्ली की टीम ने सिविल अस्पताल जुन्गा का दौरा किया । जुन्गा क्षेत्र में इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए कार्यों पर केंद्रीय टीम ने संतोष व्यक्त किया गया । अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल आबादी के केवल दस प्रतिशत लोगों के बलगम, थूक व छाती का एक्सरे किया जा रहा है । जुन्गा शहर की कुल 3028 आबादी में 308 लोगों की जांच की जा रही है जिनमेें से अब तक 90 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है और यह अभियान आगामी 24 मार्च को पूरा हो जाएगा । इस मौके पर केंद्रीय टीम द्वारा आशावर्करज को बलगम व थूक की नमूने लेने के तरीके भी बताए गए ।
डॉ0 मनोज ने बताया कि जांच के दौरान एक व्यक्ति में टीबी के लक्षण पाए गए है जिसको टीबी की दवाई देनी भी आरंभ कर दी गई है । इसके अतिरिक्त एक्सरे करने पर 06 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए है तथा पूर्ण जांच होने पर शीघ्र ही इन रोगियों को भी दवाई देनी आरंभ कर दी जाएगी । उन्होने बताया कि लोगों में इस रोग के काफी कम जागरूकता है और लोग अपना बलगम व थूक की जांच करवाने के लिए स्वेच्छा से आगे नहीं आने दे रहे हैं । उन्होने बताया कि दूरदराज क्षेत्र में विभाग द्वारा छाती की जांच के लिए एक्सरे मशीन को फील्ड में ले जाया जाएगा ।
टीबी रोग पर्यवेक्षक अनमोल कौंडल ने बताया कि जिस व्यक्ति को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी , बुखार हो अथवा वजन घट रहा हो, बलगम में खून आना, पसीने आना इत्यादि लक्षण पाए जाने पर ऐसे व्यक्ति को अपने निकटतम स्वास्थ्य संस्थान में जांच करवानी अनिवार्य है । उन्होने बताया जुन्गा में टीबी रोग के लक्षणों की जांच के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है । उन्होने बताया कि अस्पताल में बलगम व रक्त की जांच के अलावा छाती के एक्सरे इत्यादि भी किए जा रहे हैं ।
टीबी रोग उन्मूलन अभियान का केंद्रीय टीम ने जुन्गा में लिया जायजा

Leave a comment
Leave a comment