स्पीति
एनएच 505 पर बना स्पीति के लोसर को काजा से जोड़ने वाला चिचोंग पुल टूट गया है। हादसे का कारण पुल पर अधिक लोड होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय पुल पर एक डंपर गुजर रहा था, जैसे ही डंपर पुल के मध्य में पहुंचा उसी समय पुल गिर गया। हादसे में डंपर चालक सुरक्षित है। वहीं, पुल गिरने के बाद यातायात को फिलहाल कियामो पुल से भेजा जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी गई है वह वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।
वहीं, हादसे को लेकर विधायक अनुराधा राणा ने बताया की उनकी बीआरओ के अधिकारी से बात हो चुकी है और मौके पर 2 OIC रवाना हो चुके हैं। डंपर में मौजूद व्यक्ति सुरक्षित हैं । फिलहाल के लिए ट्रैफिक को कियामो पुल के द्वारा डायवर्ट किया गया है और बीआरओ जल्द ही कल्वर्ट बनाने का कार्य आरंभ करेगी ताकि स्थानीय लोगों को समस्या न रहे।