अखिल भारतीय हरिजन लीग प्रदेश कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष रमेश चंद भारद्वाज का पिछले कल अचानक ही ब्रेन हैमरेज के कारण पीजीआई चंडीगढ़ में देहांत हो गया।
अखिल भारतीय हरिजन लीग इकाई बिलासपुर की समस्त कार्यकारिणी जहां इस दुःखद घटना पर शोक व्यक्त करती है, साथ ही परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। स्वारघाट के साथ लगते उनके पैतृक गांव पंजपीरी में उनके पार्थिव शरीर को लाया गया।
तदोपरांत आज सुबह ही स्थानीय श्मशान घाट जब्बल में हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया।लीग के जिला अध्यक्ष छोटा राम सरहली महासचिव रूपलाल कोषाध्यक्ष बुधीराम बैंस सचिव नंदलाल व अन्य समस्त जिला कार्यकारिणी ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही दुःख की इस घड़ी में रमेश जी के परिवार के साथ खड़ा रहने की भी बात कही है।