सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवाइयों की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
सोलन, जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई को गुप्त सूचना मिली कि शमलेच से चंबाघाट की ओर आ रहे एक ऑटो में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां तस्करी के लिए लाई जा रही हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने चंबाघाट फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध ऑटो को रोका और उसमें सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।
तलाशी लेने पर 270 टेबलेट्स नशीली दवाइयां बरामद हुईं, जिनके संबंध में आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में पाया गया कि बरामद दवाएं Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं।
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 18, Drug & Cosmetic Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर के हवाले कर दिया है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
सोलन पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता बढ़ा रही है।