अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में आई नरमी के साथ ही भारतीय मुद्रा की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने के दबाव में सोने और चांदी में गिरावट दर्ज की गई है। आज सोना 441 रुपए और चांदी 864 रुपए उतर गई । अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.36 प्रतिशत टूटकर 1930.17 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी सोना वायदा 0.94 प्रतिशत फिसलकर 1930.86 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
इस दौरान चांदी हाजिर 0.50 प्रतिशत टूटकर 24.65 डॉलर प्रति औंस बोली गई । घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 441 रुपए की गिरावट लेकर 51725 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सोना मिनी 359 रुपए टूटकर 51550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। इस दौरान चांदी 864 रुपए फिसलकर 66625 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 775 रुपए उतरकर 66885 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई ।