केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी है। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में तीन फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाने पर मंजूरी मिल गई है। नया महंगाई भत्ता पहली जनवरी, 2022 से लागू होगा और कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का एरियर भी मिलेगा। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी डीए मिलता है। इसे तीन फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया है।
इस फैसले से 50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। अगर 18000 रुपए की न्यूनतम बेसिक सैलरी पर एरियर की कैलकुलेशन की जाए तो सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा। अभी कर्मचारी को 5580 रुपए डीए मिल रहा है, जो 31 फीसदी के हिसाब से है। अब इसमें तीन फीसदी और जुड़ेगा तो 6120 रुपए मिलेंगे। मतलब कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए का इजाफा होगा। दो महीने के एरियर का पैसा करीब 1080 रुपए आएंगे। गौरतलब है कि महंगाई भत्ता सैलरी का एक हिस्सा होता है।