कर्फ्यू में फंसे लोगों को घर द्वार मुहैया करवाया जा रहा है राशन
सुंदरनगर
वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जारी लॉक डाउन में अभी तक सुंदर नगर शहर की एकमात्र हेल्पिंग हैंड संस्था की टीम ने 25,000 से अधिक जरूरतमंद गरीब और प्रवासी लोगों को दो वक्त का खाना मुहैया करवाया जा चुका है इसी कड़ी के तहत सुंदर नगर के सलापड़ जावाला कांगु सहित आसपास के क्षेत्रों में जो प्रवासी लोग फंसे हुए हैं ।
ऐसे 100 लोगों को संत निरंकारी मिशन सलापड के सहयोग से हेल्पिंग हैंड की टीम ने राशन प्रदान किया।
हेल्पिंग हैंड टीम के संयोजक सुरेश कुमार उर्फ बब्बू पंसारी का कहना है कि उनकी यह संस्था विभिन्न समाजसेवी लोगों की मदद से जरूरतमंद गरीब और प्रवासी लोगों को दो वक्त का खाना मैहया करवाने में जुटी हुई है और यह मुहिम जारी रहेगी ।
उन्होंने कहा है कि जब से बीड़ा संस्था ने उठाया है । लोग भी स्वेच्छा से काम करने में जुटे हुए हैं और विभिन्न क्षेत्रों से जो भी डिमांड यहां पर बाहर से प्रवासी लोगों की आ रही है । उनकी मांग को उनके घर द्वार पूरा करने में हेल्पिंग हैंड टीम के सदस्य जुटे हुए हैं । इसमें सरकार और प्रशासन का पूरा मार्गदर्शन मिल रहा है । इसके अलावा कर्फ्यू के दौरान बाहरी राज्यों से विभिन्न वाहनों के चालक और परिचालकों को भी जगह-जगह पर पुलिस की मदद से रोककर खाना मुहैया करवाया जा रहा है।