चार दिन बाद हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का ताजा मामला सामने आया है. सूबे के सिरमौर जिले में पावंटा साहिब में यह मामला रिपोर्ट हुआ है. मंगलवार (21 अप्रैल) को पांवाटा साहिब के तारूवाला क्वॉरेंटाइन सेंटर से जांच के लिए रिपीट किए गए 34 सैंपल में से एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
अब पॉजिटिव मरीज को बद्दी शिफ्ट किया गया है. बुधवार देर रात रिपोर्ट आते ही इस जमाती को तुरन्त ईएसआई अस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया गया है. सिरमौर के उपायुक्त आरके परुथी ने मामले की पुष्टि की है. हिमाचल में कोरोना वायरस के अब 40 मामले हो गए हैं.