कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में BJP में आने वाले दिनों में सियासी तूफान मच सकता है। हाल ही में कांग्रेस के 6 बागी विधायक और 3 पूर्व निर्दलीय विधायकों की BJP में एंट्री के कारण BJP में भी काफी घमासान मचा हुआ है। वहीं, पूर्व मंत्री रमेश चंद धवाला ने इस सियासी हलचल का संकेत दिया है और दावा किया है कि जल्द ही भाजपा के नाराज नेताओं के साथ मिलकर एक बड़ा धमाका करेंगे।
रमेश चंद धवाला ने शुक्रवार को देहरा में एक बैठक बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर प्रदेश भ्रमण करने का निर्णय लिया जा सकता है। इस भ्रमण के दौरान वह भाजपा के नाराज और हाशिये पर चल रहे नेताओं से चर्चा करेंगे और तीसरे मोर्चे के गठन पर विचार करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, धवाला की निगाहें पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, पूर्व सांसद कृपाल परमार, बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा, किन्नौर के पूर्व विधायक तेजवंत नेगी और प्रवीण शर्मा जैसे नेताओं पर टिकी हुई हैं।
धवाला का तीसरे मोर्चे के गठन के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत करने वाले बागियों से भी संपर्क करने का विचार है। साल 2022 में भाजपा के 21 बागियों ने बगावत की थी, जिससे पार्टी को चुनावी हार का सामना करना पड़ा था। इन बागियों से चर्चा करने की योजना भी धवाला की रणनीति का हिस्सा हो सकती है।
रमेश धवाला पूर्व मंत्री प्रेम कुमार धूमल गुट के नाराज नेताओं से भी संपर्क करने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से धूमल गुट के नेता हाशिये पर महसूस कर रहे हैं। धवाला ने इस गुट के नेताओं को एकजुट करने का दावा किया है। हालांकि, यह देखना बाकी है कि वह इस प्रयास में कितने सफल होते