मई के महीने में हिमाचल की चोटियों पर बर्फ़बारी, ठंडा हुआ मौसम

कुल्लू, 24 मई
हिमाचल प्रदेश में लोगों को तपती गर्मी से एक बार फिर राहत मिली है। उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बादल बरसे है। हिमाचल प्रदेश और उसके आसपास के जिलों की बात की जाए तो खूब बारिश हुई है जबकि स्पीति और कुल्लू की पहाड़ियों में कल से बर्फबारी हो रही है।
रात से जारी बारिश के चलते मौसम ठंडा हो गया है। वहीं सुबह से लोगों को अपनी दिनचर्या के कार्य के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया।
सरकारी, गैर सरकारी कर्मचारियों से लेकर स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बफबारी का दौर शुरू हो गया है।उधर, कुल्लू काज़ा और काज़ा कुल्लू व केलांग लेह बस सेवा को खराब मौसम व यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया।