शिमला 20 अगस्त । भारतीय डाक विभाग, शिमला मंडल के सौजन्य से मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय चायल- कोटी में डाक सामुदायिक विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जीपीओ शिमला के उपमंडल प्रमुख विजय कुमार ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के साथ साथ स्थानीय जनता को डाक विभाग की नई सेवाओं के बारे में जागरूक किया । इस कार्यक्रम में डाक विभाग की समस्त सेवाओं, जैसे बचत खाता, आरडी, इंश्योरेंस, बीसी, एटीएम सुविधा जैसी प्रभावकारी एवं विश्वसनीय योजनाओं के बारे में बताया। उन्होने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं गैर शिक्षको के साथ परिचर्चा भी की और उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए ।
इस मौके पर कॉलेज प्रशासन के सहयोग से विद्यार्थियो एवं स्थानीय जनता के आधार कार्ड भी अपडेट कराए। स्थानीय जनता ने कॉलेज के इस कार्य की सराहना की। प्रचार्या डॉ दीपशिखा भारद्वाज ने इस सामुदायिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए डाक विभाग का आभार व्यक्त किया।
चायल कोटी कॉलेज में विद्यार्थियों को दी डाक विभाग की योजनाओं बारे जानकारी
Leave a comment
Leave a comment