अधिकारियों ंने समस्या शीघ्र हल करने का दिया आश्वासन
शिमला 24 जुलाई । परवाणु-केथलीघाट से ढली फोरलेन के मुद्दे पर अधिगृहित की जा रही भूमि तथा इससे जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर पुजारली एवं मैहली पंचायतों 47 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ0 कुलदीप सिंह तँवर के नेतृत्व मे नेशनल हाईवे ऑटोरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय में क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बसीट तथा परियोजना अधिकारी आन्नद कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों पर सर्वोच्च अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
डाॅ0 तंवर ने बताया कि अधिकारियों के साथ प्रतिनिधिमंडल हर मांग पर विस्तार से चर्चा हुई । जिस पर अधिकारियों ने तुरंत करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों ने 15 दिनों के अंदर इस गंभीर मुददे पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए । उन्होने उच्चाधिकारी के नेतृत्व में टीम भेजकर आकलन करने व मौके पर निपटारा करने का अश्वासन दिया।