लाहौल -स्पीति तन्जिन वंगज्ञाल
सूत्रों के मुताबिक स्पीति तोद में बर्फबारी का दौर थमते ही बुधवार को लोकनिर्माण विभाग ने भी तोद में यातायात व्यवस्था को बहाल करने के लिए कमर कस ली है। और वीरवार को को लोक निर्माण विभाग ने लोसर से क्यामो सड़क को बहाल करने में जहां कामयाबी पाई है।
पिछले कुछ दिनों से यातायात व्यवस्था ठप पड़ गई थी। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से आग्रह किया गया था कि मौसम के खुलते ही सड़कों को बहाल करवाया जाए, और वीरवार को मार्ग बहाल हुआ।










