शिमला
शिमला के रझाणा से नाबालिग युवती प्रेमी संग फरार हो गई है। महिला थाना बीसीएस शिमला में पवन कुमार निवासी गांव कड़ाईल डा०खा० हिमरी तह० कोटखाई हाल निवास शीतल कुंज रझाणा ने दर्ज कराया कि किसी नामालूम व्यक्ति ने इसकी 15 वर्षिय नाबालिग भतीजी को घर से भगा लिया है।