शिमला 11 जून । जुन्गा से सटे जनेडघाट पंचायत घर में पीआरओ सीबीओ कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट केरल के सौजन्य से नई लाईबे्ररी खोली गई । जिसका शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मशोबरा अंकित कोटिया ने किया । उन्होने कहा कि ग्रामीण परिवेश मंें लाईबे्ररी का होना बहुत ही अनिवार्य है चूंकि प्रतिभावान युवाओं को प्रतियोगितात्मक परीक्षा की तैयारी के लिए शहर की ओर जाना पड़ता है । इस पुस्तकालय के खुलने से युवाओं को घरद्वार पर यह सुविधा उपलब्ध होगी ।
इस प्रोजेक्ट की मेनटोर डेजी राजू ने बताया कि इस लाईबे्ररी में प्रोजेक्ट के तहत नया फर्नीचर और अच्छे लेखकों द्वारा रचित नई पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि युवाओं हर प्रकार की पाठन सामग्री उपलब्ध हो सके । उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत मशोबरा ब्लाॅक की सभी पंचायतों में सामुदायिक विकास कार्य किए जा रहे है । इसके अतिरिक्त इस परियोजना के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम जिसमें विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा नशे का शिकार न हो । उन्होने इस पुस्तकालय के लिए कमरा उपलब्ध करवाने हेतू स्थानीय पंचायत का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मेनटोर सुनिता वर्मा, एरिया समन्वयक प्रवीण, स्थानीय पंचायत प्रधान रामरूवरूप, उप प्रधान, सचिव, तथा आसपास की नौ पंचायतों के प्रधान, क्योंथल कलस्टर के प्रतिनिधि, एनआरएलएम का स्टाफ, एलआरपी सहित विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया ं ।
इस प्रोजेक्ट की मेनटोर डेजी राजू ने बताया कि इस लाईबे्ररी में प्रोजेक्ट के तहत नया फर्नीचर और अच्छे लेखकों द्वारा रचित नई पुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि युवाओं हर प्रकार की पाठन सामग्री उपलब्ध हो सके । उन्होने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत मशोबरा ब्लाॅक की सभी पंचायतों में सामुदायिक विकास कार्य किए जा रहे है । इसके अतिरिक्त इस परियोजना के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम जिसमें विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा नशे का शिकार न हो । उन्होने इस पुस्तकालय के लिए कमरा उपलब्ध करवाने हेतू स्थानीय पंचायत का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में मेनटोर सुनिता वर्मा, एरिया समन्वयक प्रवीण, स्थानीय पंचायत प्रधान रामरूवरूप, उप प्रधान, सचिव, तथा आसपास की नौ पंचायतों के प्रधान, क्योंथल कलस्टर के प्रतिनिधि, एनआरएलएम का स्टाफ, एलआरपी सहित विभिन्न सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया ं ।