शिमला 06 जुलाई । जुन्गा तहसील की राजकीय प्राथमिक पाठशाला डूंगा गांव भरान्डी के भवन के लिए स्थानीय निवासी नेक राम ठाकुर ने पांच बिस्वा जमीन दान करके मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है । जिस बारे बीते कल तहसील जुन्गा कार्यालय में नेकराम ठाकुर ने पांच बिस्वा भूमि की रजिस्ट्री शिक्षा विभाग के नाम कर दी । प्रारंभिक शिक्षा विभाग मशोबरा की ओर से सीएचटी कोटी नेक राम वर्मा भू-पंजीकरण कार्य के लिए मौजूद रहे । सीएचटी नेक राम वर्मा ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला डूंगा गांव भरान्डी का स्कूल भवन सरकारी भूमि पर बना हुआ था । भवन की हालत ठीक न होने के चलते नए भवन के निर्माण के लिए एफसीए के कारण मौजूदा स्कूल की भूमि स्थान्नातरित नहीं हो पाई थी । जिस कारण सरकार से नए भवन के लिए धनराशि नहीं मिल पा रही थी । स्कूल के लिए भूमि दान करने के लिए भरांडी निवासी नेक राम ठाकुर का शिक्षा विभाग की आरे से सीएचटी नेक राम वर्मा ने आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर सेवानिवृत तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर, स्थानीय प्रधान महेन्द्र शर्मा और मूल चंद ठाकुर भू पंजीकरण कार्य के दौरान मौजूद रहे
डूंगा गांव के स्कूल भवन को पांच बिस्वा जमीन दी नेक राम ठाकुर ने
Leave a comment
Leave a comment