शिमला 25 सितंबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में 56वां एनएसएस स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने सद्भावना गीत के साथ कार्यक्रम का आगाज किया और स्वच्छता से जुड़ी शपथ ली । इसके अतिरिक्त स्वयं सेवियों ने कविता पाठ भी सुनाया और विद्यालय परिसर में सफाई की । इस मौके पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे विद्यालय परिसर में रोपित किए गए । प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में स्वयंसेवियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया । इसके पहले एनएसएस प्रभारी राकेश ठाकुर एवं विजयलक्ष्मी शर्मा ने भी स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया । इस मौके पर विद्यालय के सभी प्राध्यापक, अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे ।