आम आदमी पार्टी काले कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रही है। इसी श्रृंखला में पार्टी की प्रदेश इकाई ने केंद्र की मोदी सरकार और सूबे की जयराम ठाकुर सरकार को घेरने की तैयारी की है। पार्टी अक्टूबर 26 को शिमला में एक धरना प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है। जिसमे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, उपाध्यक्ष (सेवानिवृत्त) डीजीपी आईडी भण्डारी और (सेवानिवृत्त) तहसीलदार विजय कुमार शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। पार्टी की मांग है कि केंद्र की मोदी सरकार देश और किसान हितो को ध्यान में रखते हुए तीनो काले कृषि कानूनों तुरंत निरस्त करे। पार्टी प्रदेश में बन रहे फोर लेन हाईवे से विस्थापित हुए लोगो का मुद्दा भी मुखरता से उठा रही है। पार्टी की जयराम ठाकुर सरकार से मांग है विस्थापितों को उचित मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था की जाए, जिसे लेकर जयराम सरकार का रवैया बेहद उदासीन है। साथ ही मौसम की मार झेल रहे प्रदेश के किसानों और बागवानों को दिल्ली सरकार की तर्ज पर मुआवजा देने की मांग भी कर रही है। दिल्ली सरकार मौसम से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 50 हज़ार रुपए प्रति हेक्टेयर की सहायता राशि देती है। पार्टी अपनी इन्हीं मांगो को लेकर महामहिम राज्यपाल के कार्यालय को एक ज्ञापन भी सौपेगी।