चम्बा जिला के खंदेल क्षेत्र में मोबाइल फोन की बैटरी फटने से एक चार वर्षीय बच्चे का मुंह व हाथ आंशिक रूप से जल गए हैं। बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
रविवार सुबह चार वर्षीय रमन कुमार पुत्र मनोज निवासी खंदेल रसोईघर में मोबाइल फोन में गेम खेल रहा था। इस दौरान अचानक बच्चे के हाथ से मोबाइल फोन फिसलकर चूल्हे में जा गिरा। जब तक स्वजनों को इस बारे में जानकारी मिलती मोबाइल फोन की बैटरी फट गई, जिससे चूल्हे में जल रही आग बच्चे के मुंह पर गिर गई।
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे तथा उसे तुंरत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया। जिस दौरान मोबाइल फोन चूल्हे में गिरा उस दौरान परिवार के अन्य सदस्य वहां नहीं थे अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। मेडिकल कॉलेज चंबा में बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।