जहाँ एक तरफ पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है वही शिमला के लगते क्षेत्र शोघी के लगते जंगलों में रात के समय वन माफिया सक्रिय है ।कल देर रात राजधानी में पुलिस ने तीन शिकारियों को काबू किया है इनमें बाप औऱ बेटा भी शामिल है कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान यह तीनों कार में जा रहे थे परंतु बीती रात उपनगर शोघी के आनंदपुर में यातायात चेकिंग के दौरान पुलिस ने साधुपुल सड़क से आ रही एक आल्टो कार hr 13c 2745 को रोका कार में सवार तीन लोगों से कर्फ्यू लगा होने के बीच कार चलाने की वजह पूछी लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर दो कारतूस बंदूक बरामद हुई वहीं कार की अगली सीट पर बैठे व्यक्ति के पांव के पास एक प्लास्टिक की थैली मिली। इसके अंदर किसी वन्य प्राणी का शरीर था ।
आरोपी आनंदपुर के रहने वाले हैं और उनकी पहचान पूर्ण ठाकुर 55 वर्ष मनसिज 25 साल भुवनेश्वर 27 साल के रूप में हुई है । साथ लगते गावँ मैं जान इस बाबत बात की गई तो फायल निवासी दिनेश ने बताया कि सोनू बंगला रेस्ट हाउस nh 22 के साथ लगते जंगलों में यह प्रतिदिन का काम है औऱ वैन विभाग को भी जब इस तरह की जानकारी दी जाती है तो वहां से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही आज तक अमल में नही लायी जाती है । और शिकारी बेधड़क इस काम को अंजाम देते हैं।
एएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन और आर्म्स एक्ट के अलावा कर्फ्यू अनलॉक डाउन उल्लंघन की धाराओं 188 269 270 और 34 में केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है