मंडी
हिमाचल प्रदेश में जनता द्वारा काफ़ी दिनों से उठाई जा रही पुलिस पोस्ट की मांग अब पूरी होगई है। मोक्ष मीडिया और सुन्दरनगर पुलिस के माध्यम से यह पुलिस पोस्ट खुली है।
उमेश भारद्वाज, सुंदरनगर अंतरराज्यीय बस स्टैंड सुंदरनगर ने कहा अंतरराज्यीय बस स्टैंड में हिमाचल प्रदेश पुलिस एवं मोक्ष मीडिया समूह के माध्यम से पुलिस सहायता केंद्र खुल गया है। अब बस स्टैंड पर आने व जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए पुलिसकर्मी 24*7 दिन मौजूद रहेंगे ।
मोक्ष मीडिया समूह के CEO विमल शर्मा ने कहा कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड सुंदरनगर में पुलिस पोस्ट खोलने से यात्रियों को बड़ी साहयता मिलेगी। उन्होंने कहा है की अगर किसी भी यात्री को कोई भी समस्या आती है तो वह सुंदरनगर बस स्टैंड में इंक्वायरी काउंटर के साथ बनी पुलिस पोस्ट कक्ष में संपर्क कर सकते है।