शिमला 11 अक्तूबर । हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर राजकीय महिला पोलिटेक्निक संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना और विशेष रूप से युवाओं में इससे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करना रहा।
इस अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान के राज्य सचिव सत्यावान पुंडीर ने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विद्यार्थियों से संवाद करने की बहुत जरूरत है, क्योंकि आज का छात्र एवं युवा वर्ग गंभीर तनाव का शिकार है। पढ़ाई, परिणाम, कैरियर, रोजगार, परिवार आदि तनाव व दबाव के कारण आज युवाओं का एक हिस्सा नशे की चपेट में आ रहा है। जिसके लिए ज्ञान विज्ञान समिति ने नशे के खिलाफ इस लड़ाई को युवा बचाओ अभियान का नाम देकर एक गहन अभियान शुरू किया है।
सेवानिवृत मनोवैज्ञानिक डॉ0 रवि भूषण ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति देकर छात्राओं से चर्चा की। उन्होने बताया कि मादक द्रव्यों का सेवन मस्तिष्क की रसायन प्रक्रिया को जटिल रूप से प्रभावित करता है, जिसमें डोपामिन स्राव, रिवॉर्ड सिस्टम सक्रियता, और न्यूरोट्रांसमीटर असंतुलन जैसे तत्व शामिल हैं।
उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को प्रेमा मॉडल के माध्यम से सरलता से समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य पर आनुवंशिक प्रवृत्ति, पर्यावरणीय प्रभाव, जीवनशैली, जैविक एवं मनोवैज्ञानिक कारक जैसे तत्व गहरा प्रभाव डालते हैं।
एडवोकेट राजीव शर्मा ने कानूनी पेचीदगियों पर चर्चा करते हुए बताया कि जेल एवं कानूनी प्रक्रिया आदी को अपराधी बनाने की दिशा में ले जाती है। सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयास, प्रारंभिक हस्तक्षेप और भावनात्मक दृढ़ता के महत्व पर बल देने की जरूरत है।
सेवानिवृत हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी रविंद्र शर्मा ने मानसिक रोगों से जुड़े कलंक को समाप्त करने और समाज में खुली चर्चा व सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उर्मिल ठाकुर ने संस्थान के प्रशासन एवं छात्राओं का इस महत्वपूर्ण आयोजन मे सक्रियता से भाग लेने तथा चर्चा करने पर आभार व्यक्त किया।
पोलिटेक्निक संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी जसपाल सिंह ने हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की सोलन जिला तथा राज्य इकाई से आए सदस्यों एवं स्रोत व्यक्तियों का स्वगत किया।
इस मौके पर संस्थान के प्रधानाचार्य, राज्य सह सचिव सीता राम ठाकुर, सेवानिवृत डीपीई. उर्मिल ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक जयंत शर्मा, स्वास्थ्य सुप्रवाइजर देवेंद्र शर्मा आदी सदस्य मौजूद रहे ।









