हिमाचल राजनीती के लिए एक और दुःखद खबर। दुनिया को अलविदा कह गए पूर्व केंद्रीय टेलिकॉम मंत्री पंडित सुखराम, उनके पोते आश्रय शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया दुखद संदेश
बता दे ब्रेन स्ट्रोक से जूझ रहे पंडित सुखराम को सोमवार दिल का दौरा पड़ा था। इस के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था। उन्होंने अपनी अंतिम सांस 95वर्ष में AIMS में ली है। सभी चाहने वालो के शोक सन्देश भी दिए जा रहे है
सुधीर कटोच, प्रेजिडेंट,सोशल वेलफेयर क्लब, रजिस्टर्ड इंदौरा जिला काँगड़ा ने कहा की पंडित सुखराम जी के निधन की खबर हिमाचल व देश की राजनीती के लिए बहुत बढ़ी श्रती है।परम परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं अपने चरणों में स्थान दें व परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति दे। पंडित सुखराम जी के साथ हमारे अच्छे सम्बन्ध थे। मेरे पिता जी के वह पडोसी भी रहे है, मेरा पूरा परिवार उनकी इस दुःखद घड़ी में उनके साथ है।