शिमला 25 फरवरी । हिमाचल प्रदेश तहसील कल्याण अधिकारी महासंघ की आम सभा का मंगलवार को शिमला में आयोजन किया गया, जिसमें विवेक अरोड़ा, जिला कल्याण अधिकारी सिरमौर ने बतौर पर्यवेक्षक संगठन की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। जिसमें सुरेन्द्र बिमटा को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि केसर एवं चंचल को उपाध्यक्ष, नीतीश को महासचिव, दीपाली को संयुक्त सचिव, राज बहादुर एवं को कमल कांत को सलाहकार और पूनम को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष सुरेन्द्र बिमटा ने बताया कि संगठन की मजबूती एवं कल्याण अधिकारियों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य किया जाएगा । इस अवसर पर महासंघ के सदस्यों ने संगठन की भावी योजनाओं एवं उद्देश्यों पर चर्चा की तथा हिमाचल प्रदेश में कल्याण कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु विभिन्न प्रस्ताव पारित किए।