हिमाचल में सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं। ताजा हादसा शिमला के जिले में हुआ है। इसमें एक की मौत और कई घायल हो गए।
जिला शिमला के चिडग़ांव थाना क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से स्कूल लैक्चरर की मौत हो गई और महिला समेत तीन अन्य घायल हैं। जिसकी मौत हुई वह रोहल के सरकारी स्कूल में हिंदी का लेक्चरर था। यह हादसा शुक्रवार की शाम चिडग़ांव के रोहल इलाके में हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहल स्कूल का स्टाफ एक कार में सवार होकर घर लौट रहा था। कार में एक स्कूल के दो शिक्षक, एक वाटर कैरियर (महिला) और एक स्थानीय व्यक्ति सवार था। थोड़ी दूरी पर कार नम्बर एचपी 10ए-9930 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य चलाया और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने एक कार सवार को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हंस राज (55) पुत्र वर्ज़न दास निवासी चिडग़ांव के तौर पर हुई है। हादसे में बिहारी लाल (48) निवासी चिडग़ांव, प्रमिला (41) पत्नी निवासी हिंगोरी औऱ रविन्द्र (41) निवासी चिचवाडी घायल हैं।