हिमाचल में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है। आज शाम तक शिमला में दो ओर व्यक्तिओ की कोरोना पोस्टिव रिपोर्ट आई है।
बता दे देरा क्वारंटीन केंद्र से तीन युवकों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मुंबई से 18 मई को लौटे हैं। दोनों को मशोबरा स्थित केंद्र भेजा जा रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि की है।
दोनों चौपाल के रहने वाले हैं।बता दें गत दिवस चौपाल में तीन, जबकि कोटखाई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। शिमला जिले में अब कोरोना पाजिटिव के सात मामले हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 235 पहुंच गया है। राज्य में कोरोना के 163 सक्रिय मामले हो गए हैं। अब तक 63 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि पांच की मौत हुई है।