अर्की,23 जनवरी
हिमाचल में नशा और नशे तस्कर बढ़ते ही जा रहे है। आज भी ऐसा ही मामला पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत भराड़ीघाट से सामने आया है।
बताया जा रहा है की यह नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला है। जानकरी देते हुए प्रकाश चंद मु०आ० जांच अधिकारी एसआईयू सोलन ने कहा एक गुप्त सुचना के आधार पर दो युवक बिलासपुर से एक्सयूवी एच०पी० 64 बी – 7824 में भराड़ीघाट की और आ रहे थे और उनके पास 5.41 ग्राम चिट्टा है। पुलिस ने जब गाड़ी को रोका तो दोनों युवक डर गए और उनके पास चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और दोनों अर्की के रहने वाले है। कार में हरीश कुमार पुत्र, गांव नेरी दसेरन, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की (सोलन) और कुलवंत सिंह, गांव दसेरनवाला, डाकघर भराड़ीघाट, तहसील अर्की (सोलन) थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने एनडी& पीसी की धारा 21, 29 के तहतमा मला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।