शिमला 08 सितंबर । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में अंडर 19 छात्र वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुई । इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ठियोग जोन के 24 स्कूलों के 550 बच्चे भाग ले रहे हैं । सेवानिवृत शारीरिक अध्यापक श्याम सिंह वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली । रिटायर सीएचटी शिवदत्त शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे ।
श्याम सिंह वर्मा ने अपने संबोधन ने कहा कि उन्होने अपना सारा जीवन खेलों में व्यतीत किया है तथा खेलें विशेषकर विद्यार्थी के जीवन में अहम भूमिका निभाती है । उन्होने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिससे विद्यार्थियों में आत्मसम्मान, आत्म निर्भता, समयनिष्ठा तथा प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है जो बच्चों को अपने जीवन लक्ष्य हासिल करने में सार्थक सिद्ध होते हैं ।
इससे पहले प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और तीन दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन बारे विस्तार से जानकारी दी । उन्होने एसएमसी, स्थानीय पंचायत, महिला मंडल द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया । इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजेन्द्र वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई । इस मौके पर प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने अपने स्व0 पिता केश्व राम शर्मा की याद में प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों और अन्य लोगों के लिए प्रीतीभोज का आयोजन किया गया ।