काँगड़ा
हिमाचल में उपचुनावों को लेकर इंदोरा के प्रेजिडेंट सोशल वेलफेयर क्लब के सुधीर कटौच ने भाजपा सरकार को एक चैनल के माध्यम से पहले ही अवगत करा दिया था कि हिमाचल में जनता का विश्वास जीतना अब इतना आसान नहीं होगा।
उन्होंने चैनल के माध्यम से भाजपा के 4 साल के अंतर्गत विकास कार्यों को लेकर चुनावों से पहले ही कह दिया था कि विकास नामात्र हुआ है। कहीं ना कहीं मंत्रियों का दुर्व्यवहार, आने वाले उप चुनावों के लिए घातक होगा। उन्होंने चैनल के माध्यम से जयराम सरकार को अवगत भी कराया था कि उनका नाम उन्ही के लोग डूबा रहे है और उनकी छवि पूरे प्रदेश कि जनता में ख़राब होरही है। जो इन उपचुनावों के नतीजों में दिखाई भी दिया है।
वहीं कटोच ने मंडी सीट के लिए प्रतिभा सिंह को पहले ही विजेता घोषित कर दिया था। उन्होंने कहा था की मंडी सीट से अगर प्रतिभा सिंह जीतती है तो वह स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को एक तरह की श्रद्धांजलि होगी जिसके लिए कटौच ने जनता से अपील भी करी थी। कटौच ने कहा था की बेरोजगारी, महंगाई, और विकास कार्य यह मुद्दे है जो किसी भी सरकार को पलट सकते है। और उनका यही कहना कहीं ना कहीं उपचुनावों में देखने को भी मिला।
वीरभद्र को स्मरण करते हुए सुधीर कटौच ने कहा की ऐसा कोई इलाका, क्षेत्र नहीं है जहां पर स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने विकास कार्य नहीं किया हो और आज उनके किये गए विकास कार्य ने ही उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह को जीत दिलाई है। अगर बात करें इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की तो विक्रम कटोच के साथ स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के अच्छे संबंध रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान हमारे क्षेत्र में भी विकास कार्य किए है जो की जयराम सरकार नहीं कर पाई। आज भी हम स्वगीय वीरभद्र सिंह का सम्मान करते हैं और करते रहेंगे।
कटौच ने कहा अगर जयराम सरकार वक्त से इन मुद्दों को सुलझा लेगी तो शायद 2022में जीतएगी।उपचुनावों में कांग्रेस ने जो चारों सीटें जीती है उसके लिए सुधीर कटौच ने प्रतिभा सिंह, विक्रम आदित्य, मुकेश अग्निहोत्री, कुलदीप सिंह राठौर और समस्त कॉन्ग्रेस साथियों को बधाई भी दी है।










