शिमला 28 जुलाई । ग्राम पंचायत जुन्गा, ग्राम संगठन और स्थानीय महिला मंडल के सयुक्त तत्वाधान में रविवार को जुन्गा के समीप खड़कीधार में वन महोत्सव का आयोजन किया गया । जुन्गा पंचायत के प्रधान बंसीलाल कश्यप ने देवदार का पौधा रोपित करके वन महोत्सव का शुभारंभ किया । इस मौके पर ग्राम संगठन व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दौ सौ से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए । जिसमें देवदार, बान, महतूत, अमरूद, दाड़ू, आंवला, कचनार, इत्यादि औषधीय पौधों का रोपण किया गया ।
प्रधान बंसी लाल कश्यप ने उपस्थित जनसमूह के साथ बातचीत करते हुए बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए । उन्होने कहा कि वनों के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है । वृक्षों के अत्यधिक कटान करने से पर्यावरण दिन प्रतिदिन असंतुलित हो रहा है जोकि हर मनुष्य के लिए चिंता और चिंतन का विषय है । उन्होने सभी महिलाओं और युवाओं से आग्रह किया कि अपने आसपास खाली पड़ी भूमि पर अनिवार्य रूप से पौधरोपण करें और इसका संदेश घर घर तक पहूंचाएं।
इस मौके पर ग्राम संगठन की प्रधान पूनम कश्यप और अनिता शर्मा सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों ने भाग लिया ।
खड़कीधार में रोपित किए विभिन्न प्रजातियों के दो सौ पौधे
Leave a comment
Leave a comment