चंबा-धुलाड़ा मार्ग पर एक पिकअप गाड़ी बदुला नामक स्थान के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी चालक व सवार सहित राहगीर चपेट में आने से घायल हो गए। हादसा शुक्रवार को देर रात हुआ। ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चारों को उपचार दिया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुुसार अनु पुत्र किरपो राम निवासी काकेल डाकघर ब्रेही तहसील व ज़िला गाड़ी चला रहा था। जबकि एक अन्य व्यक्ति संजू पुत्र प्रेमो निवासी चनियाल डाकघर जांघी ज़िला चंबा सवार था। बदुला के पास पहुंचने पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया । जिससे गाड़ी सड़क से करीब 80 मीटर नीचे जा गिरी।
मौके पर दो व्यक्ति मयंक राणा पुत्र संजीव राणा मुहल्ला मुगला डाकघर हरदासपुरा व रोहित कुमार पुत्र चुनी लाल निवासी दियोल तहसील भरमौर ज़िला चंबा दोनों भी गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए। घायलों का उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने सदर थाना चंबा में भादंसं की धारा 279,337 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच जारी है। एसपी चंबा डॉ मोनिका ने खबर की पुष्टि की है।