प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश को लॉकडाउन घोषित करने के फैसले का मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने स्वागत किया है।उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही समय पर कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए उचित निर्णय लिया है जिसके लिए वो व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है।
बरागटा ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि लोग घरो पर ही रहे अनावश्यक घर से बाहर न निकले, लॉकडाउन के निर्णय का पालन करे। हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते कर लोगो का अभिवादन करे, बार-बार साबुन से हाथ धोए,भीड में जाने से बचें तथा गर्म पानी में नमक मिलाकर गारगल करे।
बरागटा ने कहा कि इस वायरस से डरे नही बल्कि इससे बचने के लिए एहतियात बरते।
जनता पेनिक न करे अगर जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वो सीधा स्थानीय प्रशासन से बात कर सकते है अगर फिर भी आप अधिकारी से आश्वस्त न हो तो आप मुझे सीधा सम्पर्क कर सकते है।
बरागटा ने कहा कि उन्होंने आज फिर अपर शिमला में एस डी एम ठियोग, रोहडू और सभी विभागों के अधिकारीयों से बात की तथा कोरोना वायरस से बचने के इंतजाम की जानकारी ली। जिसमे अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया किया कि इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन एहतियात बरते हुए है।