चम्बा के उपमंडल की उलासां पंचायत में चट्टान के नीचे दबने से चार वर्ष की मासूम की मौत हो गई। मृतका की पहचान शीतल कुमारी पुत्री प्रवीण कुमार गांव सठली के तौर पर की गई है।
पुलिस ने मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतका के परिजनों को दस हजार रुपए की फौरी राहत भी प्रदान कर दी गई है। इस हादसे पर विधायक जियालाल कपूर ने गहरा दुख प्रकट किया है। जानकारी के अनुसार सठली गांव की शीतल इन दिनों अपने ननिहाल ओपन गांव आई हुई थी।
सोमवार को वह घर के समीप खेल रही थी। इसी दौरान ऊपर पहाड़ी से अचानक खिसकी चट्टान के नीचे दब गई। परिणामस्वरूप शीतल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही तहसीलदार ज्ञान चंद सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। घटना को लेकर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई है।