शिक्षा विभाग से 05 करोड़ जारी न होने से नए भवन का लोकापर्ण अधर में लटका
शिमला 06 जुलाई । करीब साढ़े 21 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति होने के बावजूद लोक निर्माण विभाग जुन्गा ने करीब साढ़े 16 करोड़ में राजकीय डिग्री काॅलेज चायल कोटी का नया भवन तैयार करके मितव्ययता की अनूठी मिसाल पेश की है । जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जुन्गा देवेश ठाकुर ने की है । उन्होने बताया कि काॅलेज के नए भवन में छुटपुट कार्य करने शेष हैं चूंकि शिक्षा विभाग से करीब साढ़े पाचं करोड़ का फंड रूका पड़ा है जिस कारण नया भवन काॅलेज प्रशासन को सौंपा नहीं जा सका है ।
बता दें कि बीते करीब 10 वर्षों से राजकीय डिग्री काॅलेज प्राथमिक पाठशाला भवन में चल रहा है । भवन के अभाव होने से काॅलेज में विज्ञान विषय नहीं पढ़ाया जाता रहा है । क्षेत्र के विज्ञान विषय में रूचि रखने वाले बच्चों को साईंस विषय पढ़ने के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता है ।
देवेश ठाकुर ने बताया कि काॅलेज के नए भवन में प्रशासनिक भवन, सांईस ब्लाॅक , कला ब्लाॅक के अतिरिक्त पुस्तकालय , कम्पयूटर लैब, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी । उन्होने बताया कि काॅलेज परिसर तक सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है ।
गौर रहे ं कि इस भवन की आधारशिला 17 मई, 2015 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा रखी गई थी । इसके उपरांत वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आने इस भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका रहा ।ं बता दें कि वर्ष 2014 में डिग्री काॅलेज चायल कोटी को प्राथमिक पाठशाला के पुराने भवन में आरंभ किया गया था । 10 वर्ष के लंबे अंतराल में इस काॅलेज से आर्टस संकाय के नौ बैच इस प्राथमिक पाठशाला में पूर्ण हो चुके हैं । सबसे अहम बात यह है कि नए भवन के बनने से जुन्गा क्षेत्र की 12 पंचायतों के बच्चों को घरद्वार पर उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा उपलब्ध होगी ।