अर्की
पुलिस थाना दाडलाघाट के अंतर्गत इलाके में नशा तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यह मामला अन्वेषणाधिकारी अंकुश शर्मा द्वारा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस चमाकड़ीपुल के पास मौजूद थी तो उन्हें एक गुप्त सूचना मिली कि क्यारड़ में पैट्रोल पम्प के साथ ढाबे में देवेन्द्र कुमार नाम का एक व्यक्ति चरस, भांग बेचने का धंधा करता है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब ढाबे की तलाशी ली तो देवेन्द्र कुमार के पास ढाबे के अंदर से कुल 93 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने देवेंद्र कुमार को नशा तस्करी के आरोप में एनडीपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।