हिमाचल प्रदेश के कई जिलों का पारा 40 डिग्री पार कर गया है। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ कोरोना महामारी से लोगो का जीना मुश्किल हो गया है।
ऊना जिला में जहां लगातार तीसरे दिन तापमान 42 डिग्री के करीब दर्ज किया गया, वहीं बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री पार कर गया।
मैदानी क्षेत्रों में अगले 3 दिन मौसम साफ रहने से पारे में और उछाल आएगा। 27 मई से मौसम में आने वाले बदलाव से गर्मी के कहर से निजात मिलेगी। 28 से 30 मई तक पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने 28 मई को अनेक क्षेत्रों में बिजली कड़कने व अंधड़ चलने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के सभी हिस्सों में रविवार को दिन की शुरूआत तेज धूप से हुई।
मैदानी क्षेत्रों में दोपहर के समय गर्मी के प्रकोप से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। आलम यह रहा कि शाम 4 बजे तक भी गर्मी के तेवरों में कोई कमी नहीं आई। रविवार को राजधानी शिमला व आसपास के क्षेत्रों में भी दिनभर मौसम साफ बना रहा, वहीं दिनभर तेज धूप खिली रही।
रविवार को ऊना जिला सबसे गर्म स्थल रहा, जहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, वहीं 41 डिग्री तापमान के साथ बिलासपुर दूसरा गर्म शहर रहा।