हिमाचल में इस साल सेब सीजन होगा कुछ अलग तरह से।कोरोना महामारी के कारण इस बार स्थानिओ मजदूरों को मिलेगा काम। बता दे कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से नेपाली मूल अपने घर वापस चला गया। अब प्रदेश के स्थानीय मजदूरों को काम के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें।
इतना ही नहीं अब सेब भी बिकेगा ऑनलाइन।देशभर के खरीदार घर बैठे किसी भी मंडी के सेब की बोली लगा खरीद सकेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कृषि उपज एवं विपणन समिति शिमला जिले से ऑनलाइन सेब बिक्री की व्यवस्था की तयारीया भी कर दी है । हालांकि, देश की पहली ऑनलाइन मंडी सोलन में भी सेब और अन्य फल एवं सब्जियों की ऑनलाइन बिक्री होती है।
एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने बताया कि सेब सीजन के दौरान फल मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एपीएमसी ने निर्णय लिया है। ई-नेम ऑनलाइन पोर्टल के जरिए एपीएमसी व्यवस्था करेगा।
सेब सीजन के दौरान हर साल चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, मद्रास सहित अन्य राज्यों से भारी संख्या में कारोबारी सेब खरीदने शिमला पहुंचते हैं। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के चलते अगर कारोबारी शिमला नहीं पहुंच पाते तो ऑनलाइन बोली लगाकर सेब खरीद सकेंगे।