जैसा कि आज सभी को विदित है कि हमारे देश में कोविड 19 की मार झेल रहे गरीब और मध्यम परिवार इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं और सरकार द्वारा आस लगाए बैठे गरीब लोगों को बिजली के भारी भरकम बिल आने से गरीब लोगों में हड़कंप मचा हुआ है जहां यह लोग हिमाचल सरकार द्वारा गरीब लोगों को कोई विशेष राहत देने की बात लगातार सोशल मीडिया पर की जा रही थी उसे लगता था कि इस बार हिमाचल सरकार सभी लोगों के बिजली व पानी के बिल माफ कर देगी।
लेकिन लगभग 5 महीने का इकट्ठा बिल आने से खासकर घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में तारे नजर आने लगे हैं ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत कोडां वाला में आया है बिजली विभाग सबडिवीजन कोट के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ता श्री जीत सिंह चंदेल ने बताया कि उनको 66 00 रुपए का भारी भरकम बिल बिजली विभाग द्वारा भेजा गया है।
उन्होंन अपनी दास्तां सुनाते हुए बिजली विभाग से आग्रह किया है कि उनके मीटर को दोबारा चेक किया जाए Jo Bil विभाग द्वारा भेजा गया है उस पर रीडिंग 8986.००० दर्शाई गई है जबकि उनके मीटर के ऊपर रीडिंग 8134 है जो की बिल के ऊपर दर्शाई गई रीडिंग से बहुत कम है उन्होंने बताया कि वह इससे मानसिक रूप से भी परेशान हुए हैं अतः सरकार से निवेदन है कि इसकी जांच की जाए और जो लोग इस तरह का बिल बनाकर भेज रहे हैं उनके ऊपर कारवाई की जाए उन्होंने कहा है कि इस बिल की जांच करके मुझे न्याय दिलाया जाए।