शिमला 10 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बलोग के डुब्लु में महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे चम्मच दौड़, मकड़ी दौड़, म्यूजिकल चेयर, मटका फोड़ , लघु नाटिका इत्यादि करवाई गई । चम्मच दौड़ और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में एकता महिला ग्राम संगठन से अर्चना तथा मकड़ी दौड़ में राणा स्वयं सहायता समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह और राणा स्वयं सहायता समूह ने सामाजिक सरोकार से जुड़ी लघु नाटिका का बेहतरीन ढंग से मंचन करके वाही वाही लुटी । इस मौके पर जागरूक महिला ग्राम संगठन और एकता महिला ग्राम संगठन की महिलाओं ने गिददा और पहाड़ी नाटियों पर नृत्य करके श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया । इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित एकता महिला ग्राम संगठन बलोग द्वारा किया गया ।
भाजपा नेत्री विजय ज्योति सेन ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । उन्होने कहा कि यह गौरव का विषय है कि ग्रामीण महिलाएं चार दिवारी की रूढ़िवादिता को दरकिनार करके समाज की मुख्य धारा में अपनी भूमिका निभाई जा रही है । उन्होने महिलाओं से आग्रह किया कि वह स्वाबलंबी बनकर अपने परिवार व समाज में दायित्व की अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
एकता महिला ग्राम संगठन की सचिव मीरा कश्यप ने बताया कि इस कार्यक्रम में दो महिला संगठन के 22 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
इस मौके पर भाजपा की पदाधिकारी आशा राठौर, एकता महिला संगठन की प्रधान रीना राणा, जागरूक संगठन की प्रधान प्रोमिला के अतिरिक्त सोनू, रमा, शहनाई वादक संतोष गंधर्व सहित भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया ।