L
रायपुर सहोड़ा स्कूल में लड़कियों की अंडर- 14 खेलें संपन्न
सत्यदेव शर्मा सहोड़
मैहतपुर (ऊना)।
स्थानीय हाई स्कूल रायपुर सहोड़ा में अंडर 14 लड़कियों की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंट्री सोमनाथ धीमान उपस्थित हुए। जेएस विजडम स्कूल के अश्विंदर ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान, दूसरा स्थान जैस्मिन गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरुही और तीसरा स्थान अदिति गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में श्रेयाल जेएस विजडम पहला, अस्मिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठल दूसरा स्थान, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सनाहल की वंदना ने तीसरा स्थान पाया। 400 मीटर दौड़ में रूद्र इंटरनेशनल स्कूल बसाल जसमीत कौर ने पहला, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलरुही की जैसमीन कौर ने दूसरा और स्वास्तिक पब्लिक स्कूल मलाहत की अस्मिता ठाकुर तीसरा स्थान पाया। 100&4 दौड़ में पहला स्थान पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह, दूसरा स्थान पर गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठठल तथा तीसरा स्थान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ईसपुर ने पाया। चक्का फेंक स्पर्धा में हिमांशी पहला, दूसरा नावया तथा तीसरा स्थान मनजीत कौर ने पाप्त किया। गोला फेंक में पहला स्थान मनजीत कौर, दूसरा स्थान रिद्धि शर्मा तथा तीसरा स्थान हिमांशी ने प्राप्त किया। लंबी कूद में पहला स्थान अश्मिता, दूसरा स्थान अश्विंदर गिल तथा तीसरा स्थान अदिति ने प्राप्त किया। ऊंची कूद में पहला स्थान प्रीति ने, दूसरा स्थान वंदना कौशल और तीसरा स्थान आरुषि चौधरी ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता में विजेता रहा गवर्नमेंट हाई स्कूल जनकौर और चिल्ड्रन वैली पब्लिक स्कूल ऊना उपविजेता रहा। चैस प्रतियोगिता में हरोली जोन विजेता तथा बंगाणा जोन उपविजेता रहा। इस मौके पर एडीपीओ आरएस भुल्लर, डीई एसएसए के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश कौशल, राकेश कुमार वाइस प्रेसिडेंट, स्कूल के मुख्याध्यापक मदनलाल धीमान, आयुर्वेदिक अस्पताल रायपुर सहोड़ा के डॉ. वीके धीमान, चमन लाल, नरेश ठाकुर, कुलवंत सिंह, प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर देशराज डोगरा, रविंद्र, होशियार सिंह, डीई एसएसए के प्रेस सचिव मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।
चित्र: प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सामूहिक चित्र में सभी विजेता खिलाड़ी तथा मुख्य अतिथि









