बर्फबारी से घाटी में बढ़ी सैलानियों की संख्या
कुल्लू
शिमला
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में सोमवार को जहां बर्फबारी हुई। तो वहीं मंगलवार को भी यह सिलसिला जारी है। ऐसे में जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है। सैलानियों को सोलंग नाला तक जाने की इजाजत दी जा रही है। इसके अलावा आपात स्थिति में 4/4 वाहनों को जाने की इजाजत पुलिस शासन के द्वारा दी गई है। वही बर्फ गिरता देख मनाली में भी सैलानियों की संख्या बढ़ गई है और सैलानी बर्फ के बीच जगह-जगह मस्ती कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस के जवान भी जगह पर तैनात कर दिए गए हैं। बर्फ पर वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में पुलिस के द्वारा लगातार सैलानियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। वहीं डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि हिमपात के चलते अटल टनल सैलानियों के लिए फिलहाल बंद कर दी गई है और सोलंग नाला तक सैलानियों को भेजा जा रहा है। सभी वाहनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है ऐसे में सैलानियों से आग्रह है कि वह खराब मौसम के चलते ऊंचाई वाले इलाकों का रुख बिल्कुल भी ना करें।