कॉलेज में धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह
शिमला 17 । राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस मौके पर शैक्षणिक, खेल, एनएसएस और सांस्कृतिक गतिविधियों में बीते दो वर्षों में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले करीब एक सौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री, अनिरूद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।
उन्होने विद्यार्थियों को वार्षिक समारोह की शुंभकामनाएं देते हुए कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से इस डिग्री कॉलेज में एकीकृत बी0एड0 की कक्षाएं आरंभ की जाएगी जिससे क्षेत्र के बच्चों का अपने घरद्वार पर बीएड करने की सुविधा प्राप्त होगी । उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में यह डिग्री कॉलेज अस्तित्व में आया था और आज यह कॉलेज ग्रामीण परिवेश के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में वरदान सिद्ध हो रहा है । उन्होने बच्चों का आहवान किया कि वह अपना लक्ष्य तय करके मेहनत करे तभी जीवन में कामयाबी मिल सकती हैं । उन्होने बच्चों को नशे से दूर रहने बारे की भी सलाह दी ।
मंत्री ने कॉलेज के लिए वाटर प्यूरिफायर, म्यूजिक सिस्टम और प्रोजक्टर स्वीकृत करने की घोषणा की । इसके अलावा उन्होने खेल मैदान को समतल करने, बास्केटबाल कोर्ट और फैंसिंग करने के लिए लोनिवि को प्राक्क्लन तैयार करने के आदेश दिए ।मंत्री ने इस मौके पर बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए ।
इससे पहले प्राचार्य डॉ0 दीपशिखा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कॉलेज की वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम में कसुपंटी कांग्रेस मंडल के अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, पार्षद नरेन्द्र ठाकुर, बीडीसी अघ्यक्षा चंद्रकांता, सहायक अभियंता लोनिवि देवेश ठाकुर, स्थानीय प्रधान रमेश शर्मा, पूर्व प्रधान बलदेव पुरी, अतर सिंह ठाकुर सहित कॉलेज के शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ मौजूद रहे। । बच्चों द्वारा इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया ।