हमीरपुर, 23 जुलाई: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय बजट को जनहितैषी , गरीब के कल्याण को समर्पित, युवाओं का महिलाओं के उत्थान में सहायिका तथा देश की अर्थव्यवस्था को नई ताकत देने वाला बजट करार दिया है.
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि केंद्रीय बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है और यह बजट मातृशक्ति को स्वाबलंबी बनाने में सहायक साबित होगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि इस बजट में करदाताओं से लेकर गरीबों, किसानों, महिलाओं और मध्यम वर्ग का सर्वाधिक ख्याल रखा गया है.
उन्होंने इसे युवाओं के सपनों का बजट भी करार दिया. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट है जिसमें भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए एक मजबूत नींव रखने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि यह बजट भारत को प्रगति की नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. राजेंद्र राणा ने कहा कि एक करोड़ घरों में सोलर संयंत्र स्थापित करने का प्रावधान किया जाना ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है. यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की समस्त गारंटीयों को पूर्ण करने वाला बजट है.
राजेंद्र राणा ने कहा कि यह बजट ‘‘मेक इन इंडिया’’ को प्रोत्सहित करेगा और एक मजबूत, समृद्ध और विश्वास से लबरेज भारत की क्षमताओं का विकास करेगा।